दीप सबसे पहले तो त्योहारी सीजन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जरा बताइए क्यूज कैसे मिल रहे हैं बहुत-बहुत शुक्रिया नेया आपको और हमारे सारे दर्शकों को भी त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं वैसे तो अच्छा रहा है बाजार का मूड माहौल बट आज थोड़ा आपको सुस्ती के संकेत आ रहे हैं जैसे आप बता भी रहे थे और इस सुस्ती के पीछे पूरा का पूरा जो श्रेय जाता है वो फेड चेयरमैन जरो पावल साहब को जाता है उनका कल बयान था और उस बयान के बाद हमने देखा है कि बाजार का मूड माहौल आपको बिगड़ते हुए दिखाए क्या कुछ कहा है उन्होंने अ उन्होंने याद दिला दिया है कि देखिए आखिरी डिसीजन जो होगा रेट हाई का वह फेड का ही होगा बाजार जो भी माने फेड जो डिसाइड करेगा वही एक फाइनल डिसीजन होगा तो बाजार मानकर चल रहा था पिछली फेड पॉलिसी के बाद लगातार दो बार पॉज हो गया है थोड़ी कमेंटरी बाजार को अच्छी लगी थी वहां से लग रहा था कि रेट हाइक्स नहीं होंगे फेड चेयरमैन साहब ने कहा है कि हमें नहीं लगता कि इंफ्लेशन को 2 पर लाने के लिए जितने कदम उठाना जरूरी था हमने उतने कदम उठाए हैं यानी कि वो इंडिकेट कर रहे हैं कि यहां से फेड और कठिन कदम उठा सकता है एसेंशियली वो कह रहे हैं कि अगर यहां से रेट्स और बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो फेड रेट्स और बढ़ाएगा क्योंकि इंफ्लेशन का जो टारगेट है वो 2 पर है उस टारगेट से इंफ्लेशन अभी भी बहुत दूर है और वहां तक लाने के लिए कुछ और कदम लेने की जरूरत है जो फेड लेकर ही रहेगा तो उन्होंने ये जरूर कहा कि हम अग्रेसिव हैं हम अभी के लिए अग्रेसिव ही रहेंगे और अगर रेट्स बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो हम रेट्स बढ़ाएंगे हमें नहीं लगता कि हमने उतने कदम उठाए हैं जितने हमें उठाने चाहिए तो जो आक्रमक रूक है फेड का वो बना रहेगा ये उन्होंने क्लियर कहा एक अच्छी बात उन्होंने यह भी कही कि जो पहले एक रिस्क था कि हम बहुत कम कर रहे हैं अ इंफ्लेशन को काबू में लाने के लिए बहुत ज्यादा करने की जरूरत है और अगर रिस्क आए बहुत कम और बहुत ज्यादा में तो हम बहुत ज्यादा करना चाहेंगे ताकि इंफ्लेशन काबू में आ जाए वो कह रहे हैं कि अब ये इवनली बैलेंस्ड हो गया है तो रिस्क उतना जो पहले इंफ्लेशन का था इतनी तेजी से बढ़ गया था डबल डिजिट की तरफ जा रहा था वो रिस्क कम है बट क्या 2 पर पर आ चुका है नहीं क्या 2 पर पर लाने के लिए और रेट्स बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है हां और अगर जरूरत पड़ी तो हम रेट्स बढ़ाएंगे इमीडिएट इसके बाद हमने देखा कि जो यूएस की बॉन्ड डील है उसमें बढ़त आई करीब 10 122 बेसिस पॉइंट की आपने बढ़त आते हुए देखी 4.65 पर आ गई हालांकि दिसंबर पॉलिसी के लिए जो रेट हाइक का अनुमान है जो जानकार अनुमान लगा रहे हैं उसमें ज्यादा बदलाव आपने नहीं देखा अ करीब-करीब अ पॉलिसी से पहले या इनके बयान से पहले 10 पर जानकार दिसंबर में रेट हाई का अनुमान लगा रहे थे बयान के बाद 15 पर जानकार रेट हाई का अनुमान लगा रहे तो 5 पर का ही फर्क आया बट हां एक रिएक्शन बाजार ने जरूर दिया और रिएक्शन इक्विटी मार्केट्स में भी आपने आते हुए देखा करीब 2 अंक फिसलकर डाव कल दिन के निचले स्तर पर बंद होते हुए दिखा नौ दिनों की तेजी के बाद हमने देखा कि एचएसबीसी के डाउनग्रेड के बाद टेस्ला का शेयर 55 पर टूटा हालांकि दमदार नतीजों के बाद डिजनी के शेयर में आपने करीब 7 पर का उछाल देखा है तो ज्यादातर फेड चेयरमैन के बयान के बाद का ही कल आपने अमेरिकी बाजारों में रिएक्शन देखा है यूरोप के बाजार इस बयान से पहले ही बंद हो गए थे तो करीब 1 पर की तेजी वहां पर आपने देखी बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में भी आपने एक्शन आते हुए देखा करीब एक हफ्ते की ऊंचाई पर आ गया है कच्चा तेल हल्की सी बढ़त है बट एसेंशियली आप कह सकते हैं ब्रेंट $80 के आसपास सपाट ही आपको दिख रहा है सोने मि तीन हफ्ते के निचले स्तर से हल्की रिकवरी दिखी है बेस मेटल्स का कमजोर प्रदर्शन था तो पॉलिसी के बाद से जो बाजार में पॉजिटिविटी बनी थी और एक होप थी कि रेट हाइक साइकिल खत्म हो गया है उस पर तो पावल साहब ने पानी फेर दिया है हालांकि जानकार अभी भी ज्यादा हाईक का अनुमान नहीं लगा रहे हैं बट एक बार के लिए कल इस बयान का रिएक्शन जरूर आपने बाजार में देखा है ह चलिए तो इंटरनेशनल मार्केट्स ने रिएक्शन दिखा अब ये देखने वाली बात होगी कि हमारे मार्केट इस पे कैसे रिएक्ट करते हैं धन्यवाद दी पूरी डिटेल के लिए तो जिस